कृषि विभाग के एक दल ने
ब्लॉक के हिडली में स्थित शिव कृषि सेवा केंद्र पर छापा मार
कार्यवाही की। यहां से दल ने लाखों रुपये कीमत का बीज और
खाद जब्त की है। ताया जाता है कि ग्राम के सबसे पुराने इस केंद्र
पर बिना किसी बिक्री दस्तावेज के बीज और खाद का विक्रय हो
रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से आए दल ने कल दोपहर
1 बजे छापा मार कर कार्यवाही शुरू की जो रात 12 बजे तक
चलती रही। यहां लगातार 11 से 12 घंटे तक कार्यवाही जारी रही।
जांच टीम में शामिल एसएडीओ आठनेर गोपाल साहू ने बताया कि
जिला मुख्यालय से टीम के द्वारा हिडली में शिव कृषि केंद्र में
कार्यवाही की गई। यहां क्षमता से ज्यादा यूरिया और अन्य कृषि
बीज रखा गया है। शिकायत पर जांच में पाया गया कि दुकान में
यूरिया नहीं पाया गया न ही घर में
कोई यूरिया थी पर अन्य बिक्री बीज, डीएपी, एमओपी,
ऑर्गनिक मेण्यवर, फर्टिलाइजर की खरीदी के दस्तावेज और
संचालक संतोष जितपुरे से बिल और अन्य खेत का रकबा नहीं
उपलब्ध कराने पर कार्यवाही की गई। संचालक के विरूद्ध
आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955
की धारा 3 तथा उर्वरक(नियंत्रण) आदेश 1985 तथा
बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के
अंर्तगत कार्यवाही की गई।
क्या-क्या किया जप्त
बीज में अलग-अलग कम्पनी का मक्का 2378 किलोग्राम, ज्वार
366 किलोग्राम, धान 10 किलोग्राम जब्त किया जिसकी अनुमानित
कीमत 6 लाख 49 हजार 250 रुपये है। वहीं उर्वरक में सुपर जीबी
110 बैग, सुपर दानेदार 70 बैग 50 किलो भरती, डीएपी बलवान
20 बैग, सिंगल सुपर फास्फेट 3 बैग, पोटाश 13 बैग जब्त किए
जिनकी अनुमानित कीमत 97950 रुपये है। इस तरह से कुल
मिलाकर 7 लाख 47 हजार 200 रुपये का माल जप्त कर हिडली
सहकारी समिति के गोडाउन में रखा गया है। इस कार्यवाही में जिला
निगरानी दल के दल प्रमुख एडीओ चेतन काती, पीआर खाड़े कृषि
विकास अधिकारी, श्री सलामे आरईओ के साथ आठनेर एसएडीओ
गोपाल साहू शामिल थे।