700 से ज्यादा खिलाड़ी होंगे शामिल कोरोना हैंडबॉल टूर्नामेंट

9

शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
गुरुवार को 612 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
इससे एक दिन पहले 586 कोरोना के केस आए थे। शहर बड़े
ही नाजुक दौर से गुजर रहा है। ऐसे में पारपिरक कार्यक्रमों को
निरस्त कर दिया गया है। बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर होली खेलने
पर भी पाबंदी है। ऐसे में मालवा इंस्टीट्यूस्ट ऑफ टेक्नालॉजी में
49वीं सीनियर मैन नेशनल हँडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने
जा रहा है। इसमें 700 से ज्यादा खिलाड़ियों के शामिल होने की
उम्मीद है। दर्शकों की तो कोई गिनती नहीं। ऐसे नाजुक वक्त
में आयोजनकर्ता कोरोना संक्रमण को निमंत्रण दे रहे हैं। इधर
इंस्टीट्यूस्ट के चेयरमैन ने आयोजन होना तो स्वीकार कर लिया,
लेकिन वे कोरोना गाइड लाइन के पालन व आयोजन की अनुमित
के बारे में कुछ बता नहीं पाए।
बायपास रोड पर मालवा इंस्टीट्यूस्ट ऑफ टेक्नालॉजी
कॉलेज है। चार दिन बाद यानी 30 मार्च को यहां सीनियर मेन
नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है, जो 3 अप्रैल
तक चलेगा। इसमें देशभर की टीमें शामिल होने वाली है। अलग-
अलग प्रदेशों से लगभग 700 खिलाड़ियों के आने की उम्मीदें
लगाई जा रही है। आयोजनों में बड़ी संख्या में दर्शक भी आएंगे।
हुजूम लगेगा। ऐसे में कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां
उड़ेंगी, जबकि शहर बड़े ही नाजुक दौर से गुजर रहा है। कोरोना
संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। शहर की हर गली मानो
कंटेनमेंट जोन में बदल चुकी है। बावजूद कोरोना जैसी जानलेवा
बीमारी को लोग हलके में ले रहे हैं। कुछ ऐसा ही मजाक इंस्टीट्यूट
के मैनेजमेंट ने भी किया है। उन्होंने खुलेआम अपनी जमीन पर
आयोजन करवाकर कोरोना को बुलावा भेज दिया है। मैनेजमेंट से
जब खुलासा फर्स्ट ने संक्रमण काल में आयोजन की अनुमित
से लेकर तो गाइड लाइन की बात की तो वे इधर-उधर हो गए।
यहाँ तक कि चेयरमैन ने कहा कि वे खुद आयोजन के बारे में कुछ
ज्यादा नहीं जानते। आयोजनकर्ता ही सब बता पाएंगे।