अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपनी वेबसाइट पर
ताइवान को एक देश बताया जिसके बाद चीन ने नासा से
‘अपनी गलती को जल्द-से-जल्द सही करने को कहा। चीन
ने घटना को ‘अक्षम्य’ बताते हुए कहा कि नासा ने देश के 1.4
अरब लोगों की भावनाएं आहत की। दरअसल, वेबसाइट के
ड्रॉप-डाउन बॉक्स में ताइवान ‘देशों के विकल्पों में शामिल
है।