टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सीरीज के निर्णायक और आखिरी वनडे में रोमांचक तरीके से 7 रन से हराया। टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 21 बॉल पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के भी जड़े। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
शार्दूल ने एक छक्का फास्ट बॉलर बेन स्टोक्स की बॉल पर भी जड़ा। स्टोक्स उनके सिक्स से इस कदर हैरान दिखे कि उन्होंने पास आकर शार्दूल का बैट अपने हाथ में लेकर भी देखा।
330 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 9 विकेट गंवाकर 322 रन ही बना सकी। इस दौरान टीम इंडिया के फील्डर्स ने 4 कैच भी छोड़े। इसमें दो कैच हार्दिक पंड्या ने छोड़े। यही कारण रहा कि मैच आखिरी ओवर तक गया। बड़ी बात तो यह है कि 49वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 कैच छूटे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।
टीम इंडिया ने टेस्ट और टी-20 के बाद वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को शिकस्त दी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।
शार्दूल ठाकुर का बैट हाथ में लेकर देखते हुए फास्ट बॉलर बेन स्टोक्स।हार्दिक पंड्या ने 2 कैच छोड़े। उन्होंने पहले बेन स्टोक्स और फिर सैम करन का कैच छोड़ा।रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 91 बॉल पर 103 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।रोहित और धवन दुनिया की दूसरी ओपनिंग जोड़ी है, जिनके बीच 17 बार 100+ रन की पार्टनरशिप हुई। वर्ल्ड में यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी के नाम है। इस ओपनिंग जोड़ी ने सबसे ज्यादा 21 बार 100+ रन की पार्टनरशिप की थी।ऋषभ पंत ने 62 बॉल पर 78 रन की पारी खेली। उन्होंने एक हाथ से छक्का भी जड़ा।ऋषभ पंत-हार्दिक पंड्या ने 73 बॉल पर 99 रन की पार्टनरशिप की। हार्दिक ने 64 रन बनाए।मोइन अली ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। कोहली ने 10 बॉल पर 7 रन बनाए।भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड किया।100 रन के अंदर इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी आउट हो गए थे। ऐसे में लियाम लिविंगस्टोन ने डेविड मलान के साथ 60 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला।इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन ने 83 बॉल पर 95 रन की नाबाद पारी खेली।करियर के 8वें वनडे में सैम करन ने पहली फिफ्टी लगाई। हालांकि वे टीम को जिता नहीं सके।शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए। उनके साथ जश्न मनाते विराट कोहली।49वें ओवर में शार्दूल ने इंग्लिश बैट्समैन मार्क वुड का आसान सा कैच छोड़ा।