2,749 नए कोविड-19 मामले सामने आने के
बाद बीएमसी ने मुंबई में सील की 1,305 इमारतें
बीएमसी ने शनिवार को बताया कि 2,749 नए कोविड-19
मामले सामने आने के बाद 1,305 इमारतों को सील कर
दिया गया है। बीएमसी के अनुसार, इन इमारतों में 71,838
परिवार रहते हैं। बतौर रिपोर्ट्स, कोविड-19 पर नियंत्रण के
लिए लोगों द्वारा मास्क का इस्तेमाल सुनिश्चित कराने के लिए
प्रशासन ने मार्शल्स की नियुक्ति की है।