गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंत्रिमंडल पर माथापच्ची तेज हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. बता दें कि बिहार में इस बार जेडीयू ने 16 सीटों पर कब्जा जमाया है. जबकि एनडीए को 40 में से 39 सीटें मिली हैं.
गुरुवार शाम को शपथ लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाएंगे. नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य सांसद भी रहेंगे. सभी सांसद सुबह 7 बजे अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाएंगे.
नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले इस समारोह में करीब 6500 मेहमान शिरकत कर सकते हैं. 2014 में नरेंद्र मोदी की शपथ में करीब 5000 मेहमान पहुंचे थे. ये चौथी बार है जब राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण में शामिल होने वालों में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, रजनीकांत, कमल हासन जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है.
मेहमानों की लिस्ट के अलावा हर किसी की नज़र मंत्रिमंडल पर है. लगातार कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन किसी का भी नाम फिक्स नहीं दिख रहा है. मंगलवार को नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच 5 घंटे तक बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रियों के नाम पर चर्चा की गई.